One Nation, One Ration Card Scheme? : वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना क्या है?, What is Ration Card Scheme? : राशन कार्ड योजना क्या है? What is the plan of the center? : केंद्र की क्या योजना है?
राशन कार्ड योजना का क्या लाभ है? (What is the benefit of ration card scheme?), 01 जून 2020 राशन कार्ड योजना क्या है? (01 June 2020 What is Ration Card Scheme?) आदि जानकारी आपको लेख के माध्यम से मिल जाएगी. center
One Nation, One Ration Card Scheme यह भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवा है.यदि हम अपने गांव से भारत के दूसरे राज्य, गांव शहर, जिले में निवास करते है अर्थात कोई कमाने के लिए या व्यापर, मजदूरी, नौकरी करने के लिए चला जाता है इस कारण राशन लेने के लिए अपने गांव नहीं आ सकते, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की तरफ से ”One Nation, One Ration Card Scheme” पुरे भारत में लागु करने का निर्णय लिया गया है. center
केंद्रीय खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री मा. रामविलाश पासवानजी ने One Nation, One Ration Card Scheme का उद्घाटन किया है. इस योजना का लाभ भारत का नागरिक किसी भी राज्य में निवास करता होगा फिर भी वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) (Public Distribution System) (PDS) की दुकान से अपने हक़ का राशन खरीद सकता है.
इस योजना के शुरू होने से गरीब, श्रमिक वर्ग को राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा. आपको बाहर से महंगा राशन नहीं लेना पड़ेगा, आप भारत के किसी भी राज्य में रह सकते हैं, फिर भी आप भारत की किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं. center
यह भी पढ़े: center
भारतीय नागरिकों को राशन का पूरा लाभ मिलेगा | Indian citizens will get full benefit of ration
आम आदमी को इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा. यदि कोई नागरिक अपना गांव छोड़कर किसी दूसरे शहर, राज्य में कमाने के लिए जाता है या कोई व्यवसाय, नौकरी करता है ऎसे समय पर राशन लेने के लिए अपने गांव आना पड़ता है और अभी भी अधिक संख्या में लोग राशन लेने के लिए अपने गांव आते है.लेकिन पास में है तो ठीक है अधिक दुरी पर है तो नहीं आ पाएगा. राशन के लिए समय निकाल कर आना-जाना, काम को बंद कर के राशन लेने के लिए आना आदि समस्या को ध्यान में रखते हुए ”One Nation, One Ration Card Scheme” का लाभ गरीबों और मजदूरों को पूरा मिलेगा. center
One Nation, One Ration Card Scheme information | वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना की जानकारी
- केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Union Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) 01 जून 2020 तक पुरे देश में ”One Nation, One Ration Card Scheme” का लाभ नागरिकों को मिलनेवाला है.
- आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना जरुरी है तभी इस योजना का लाभ मिलेगा.
- Point of sale (POS) मशीन के माध्यम से देश के किसी भी कोने से भारत का नागरिक अपना राशन ले सकता है.
- आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा ऐसे 10 राज्य हैं जहाँ पर PoS मशीनों के माध्यम से वितरित किया जाता है.
- 10 राज्य के राशन दुकानों को ऑनलाइन किया गया है.
- 01 अगस्त से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और गुजरात चार राज्यों में One Nation, One Ration Card Scheme का आज़माइश चालू है.
- भारत का नागरिक किसी भी राज्य के Public Distribution System (PDS) की दुकान से राशन खरीद सकेगा.
यह भी पढ़े:
वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को देश में 01 जून 2020 तक लागू किया जाएगा | One Nation, One Ration Card Scheme will be implemented in the country by 01 June 2020
पायलट प्रोजेक्ट के तहत One Nation, One Ration Card Scheme की शुरुआत की गई है. केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत इस योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक अपना राशन भारत के किसी भी राशन दुकान से खरेदी कर सकता है. हम पहले एक ही दुकान पर निर्भर थे लेकिन केंद्रीय खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री मा. रामविलाश पासवानजी ने One Nation, One Ration Card Scheme का सुभारंभ और भारत के किसी भी राशन दुकान से भारत का नागरिक राशन ले सकता है.
कोई भी नागरिक Public Distribution System (PDS) दुकान से राशन खरेदी करेगा. भ्रष्टाचार में कमी आएगी.
एक ही सर्वर में सभी राशन कार्ड का डाटा कार्य करेगा.
भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) और राज्यों के बिच में सूचनओं का आदान प्रदान हो सके इसके लिए डिपो को 7 महीने का कालावधि लग सकता है. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने 563 और केंद्रीय भंडार निगम (Central Warehousing Corporation) ने 144 डिपो पर ऑनलाइन सिस्टम चालू किया है.
आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा ऐसे राज्य में राशन देने के लिए ऑनलाइन सेवा चालू हुई है. इस योजना का लाभ मजदुर, गरीब आम आदमी, नौकरी आदि को होनेवाला है उन्हें स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है. 01 जून 2020 तक 4.25 लाख राशन दुकानों में One Nation, One Ration Card Scheme लागू होनेवाली है.
यह भी पढ़े :
जानकारी अच्छी लगे तो आप Facebook, WhatsApp पर शेअर जरूर करें