How to secure Aadhar card information? : आधार कार्ड की जानकारी, How to do Aadhaar card biometric security? : आधार कार्ड बायोमेट्रिक सुरक्षा कैसे करें?, How to lock-unlock Aadhaar details?
आधार कार्ड की खास बातें:
Aadhaar card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिक को दिया जाने वाला एक पहचान पत्र है. हमारी सभी जानकारी 12 अंकों के साथ डाटाबेस में संग्रहित रहती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) हमारे आधार पर 12 अंक जारी करता है. आधार कार्ड हमारा Id फ्रूफ है. यह विविध योजना के लिए काम में आनेवाला दस्तावेज है. विश्व बैंक के अर्थशास्त्रीय पॉल रोमर ने आधार को ” दुनिया में सबसे जटिल आईडी कार्यक्रम” (most complex ID program in the world) के रूप में वर्णित किया है.
आधार कार्ड का उपयोग सरकारी योजना व अन्य लाभ उठाने के लिए होता है. पैनकार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य किया है. आधार की जानकारी सुरक्षति रखना आपकी खुद की और सरकार की जिम्मेदारी है. जानकारी को किसी ने चोरी नहीं करना चाहिए इसलिए Unique Identification Authority of India ने लॉक / अनलॉक की सुविधा चालू कि है. इस की मदद से अपने आधार कार्ड की जानकारी सुरक्षित रख पाएंगे.
यह भी पढ़े: How to secure Aadhar card information? Aadhaar card biometric security
आधार कार्ड कैसे काम करता है | How Aadhaar Card Works
आधार संख्या व्यक्ति की पहचान है. आधार संख्या से बैंकिंग क्षेत्र, मोबाईल और अन्य सरकारी योजना के लिए आधार की आवश्यकता होती है. हम आधार कार्ड की कॉपी देते है लेकिन हमें पता नहीं रहता है की, इस आधार कार्ड का कोई गलत उपयोग भी कर सकता है.
Aadhaar card बनाते समय हाथों के फिंगरप्रिंट और आँखों की स्क्यानिग की जाती है और हमारी सभी जानकारी केंद्र सरकार के पास इक्क्ठा होती है. यहा पर हमारी डिटेल सुरक्षित रहती है. लेकिन हमारा आधार कार्ड गुम गया होगा या फिर हमारे आधार कार्ड की डिटेल किसी को चोरी चुपके पता चली हो ऎसे में हमें क्या करना चाहिए.
इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) ने सुरक्षित करने की जानकारी दी है. इस की जानकारी लेख के माध्यम से प्रदान की जानेवाली है.
आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित क्यों करें | Why secure Aadhaar card information
आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र है. आधार कार्ड की कॉपी ID फ्रूफ के लिए देते है. हम अपना आधार कार्ड घर पर भूलते है और अपने दोस्तों को ऑनलाइन आधार कार्ड की कॉपी मँगवाते है. आधार कार्ड गुम हो गया, आधार कार्ड की जानकारी किसी ने चोरी से पता की हो. आधार कार्ड के 12 अंक किसी को पता नहीं होना चाहिए. Aadhaar card biometric security
आपके आधार कार्ड के जानकारी से आपके ATM से भी पैसों की चोरी कर सकते है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, Unique Identification Authority of India ने लॉक / अनलॉक की सुविधा चालू कि है. इस की जानकारी आपको लेख के माध्यम से प्रदान की जाएगी. How to secure Aadhar card information?
यह भी पढ़े: How to secure Aadhar card information? Aadhaar card biometric security
- मिसाईल मैन के ” मिसाइलों ” की जानकारी
- शिक्षक दिवस क्या है? | What is teachers day? (Dr.Sarvepalli Radhakrishnan)
आधार विवरण को कैसे लॉक-अनलॉक करना है | How to lock-unlock Aadhaar details
आधार कार्ड की सुरक्षा करना हमारा और सरकार का काम है इसलिए Unique Identification Authority of India ने लॉक / अनलॉक की सुविधा चालू कि है. यह कैसे काम करता है इसकी जानकारी स्टेप के नुसार दी जाएगी जरूर पढ़े…
- सबसे पहले आपको google में www.uidai.gov.in सर्च करना है. इस तर का विंडो खुलेगा. Aadhaar Services सेक्शन के लिए निचे माउस का स्कोलर घुमाइये लाला चौकोन में Lock / Unlock Biometrics का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. उस पर क्लिक कीजिये.
- Lock / Unlock Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का विंडो खुलेगा. I understand that after biometric lock enable.Iwill not perform biometric authentication until Iunlock biometrics. इसके आगे के चौकोन में क्लिक करना है. उसके बाद Lock / Unlock Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Lock / Unlock Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जो निचे दिखाई दे रहा है इस में आपको अपना आधारकार्ड नंबर और कैप्चा डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है. OTP submit करे.
- OTP पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा उस पर Enable locking Feature पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े:
Enable locking Feature::
Enable locking Feature पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा वहा पर Your Biometric is locked successfully लिखा होगा याने की आपके आधार कार्ड की जानकारी लॉक हो गई है. सुरक्षित हुई है.
- अभी आपको खोलना है याने की Unlock करना है तो यह प्रक्रिया सेम इसी तरह करना है. आपको लास्ट में इस तरह का विंडो खुलेगा जिस मे लिखा रहेगा Your Biometric is Unlocked Successfully
- यदि आपकी आधार कार्ड जानकारी lock की है और बैंक में आपको थम देना है, verify करना है ऎसे समय में आपकी जानकारी उजागर नहीं हो पायेगी याने की आपका काम नहीं होगा. इसलिए आपको बैंक जाने के पहले Unlock करके जाना चाहिए. इस बात का अवश्य ध्यान रखिए.
- इस तरह से आप अपने आधार कार्ड की जानकारी सुरक्षित रख सकते है.
यह भी जरूर पढ़े:
जानकारी अच्छी लगे तो Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर कीजिए.