How to check the utilization of Aadhaar Card? : आधार कार्ड के उपयोग की जाँच कैसे करें?, Aadhaar protect kaise kare?आधार की सुरक्षा कैसे करे?
Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा प्राप्त एक पहचान पत्र दस्तावेज है. Aadhaar Card का उपयोग सरकारी क्षेत्र में करते है. अन्य जगह पर आवश्यकता के अनुसार करते है. भारत सरकार ने Aadhaar Card बनवाना जरुरी कर दिया है. क्योंकि इस कार्ड में आपकी जानकारी बायोमेट्रिक और लिखित है. इस जानकारी के अनुसार हम कहीं भी पहचाने जाते हैं.
भारत में 93% लोग आधार कार्ड का उपयोग करते हैं. यदि आधार कार्ड नहीं है तो, हमारे काम रुक जाते है. Aadhar Card का उपयोग बैंक अकाउंट, मोबाईल सिम, पोस्ट ऑफिस, तहसील ऑफिस, पंचायत समिति, तलाठी कार्यालय, ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगरपालिका, स्कुल आदि जगह पर Adhaar Card की कॉपी देते है. हमारे मन में डर बना रहता है की, Aadhaar Card का उपयोग करके फर्जी काम में फसा तो नहीं देगा.
Aadhaar Card का उपयोग करके कुछ लोग हमें फसा भी देते है. इसलिए हमें Aadhaar Card की बायोमेट्रिक जानकारी लॉक करके रखना चाहिए.
यह भी पढ़े:
आधार कार्ड के उपयोग की जाँच कैसे करें? | How to check the utilization of Aadhaar Card?
Aadhaar Card का उपयोग हमारे जीवन में खुशहाली और सुनामी भी ला सकता है इसके लिए हमें सतर्क रहना बहुत ही जरुरी है. हमारे Aadhaar Card का उपयोग कहा किया गया है इसकी स्थिति हम जान सकते है.इसके लिए कुछ स्टेप निचे बताई गई है. आप इसे बराबर फ़लों करते हो तो आपको अपने Aadhar Card का उपयोग कहा किया गया है दिख जाएगा.
- आधार कार्ड का उपयोग चेक करने के लिए आपको https://uidai.gov.in पर जाना है. इस तरह का पेज खुलेगा पेज पर आपको Aadhaar Services देखना है और पर क्लिक करना है. इस के लिए माउस का स्कॉलरबार निचे की तरफ प्रेस कीजिए.
- Aadhaar Services पर क्लिक करने के बाद आपको Authentication History पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े:
- Authentication History पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको अपना Aadhaar Card नंबर दर्ज करना है.
- कैप्चा दर्ज करना है.
- Send OTP पर क्लिक करना है.
- Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल पर OTP आएगा उसे उसे दर्ज करें उसके बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा.
- Authentication Type में बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक, OTP आदि विकल्प का चयन करें या फिर All Select करके आपको History दिखाई देगी.
- Select Date Range में आपको जिस Date से Aadhaar Card की History चाहिए. Date Select करें.
- Number of Records में 21 नंबर दर्ज करे.
- OTP दर्ज करे.
- Verify OTP / TOTP पर क्लिक करे.
- Verify OTP / TOTP पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको Aadhaar Authentication History लिखा हुआ दिखेगा और आपके Aadhaar Card की उपयोग की गई History दिखाई देगी.
- आप History को डाऊनलोड करके रख सकते है.
इस तरह से स्टेप फॉलो करके अपने Aadhaar Card का उपयोग कहाँ किया गया था इसकी जानकारी घर बैठे देख सकते है.
यह भी जरूर पढ़े
जानकारी अच्छी लगे तो Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर कीजिए.