Three major objectives of RCM : आरसीएम के तीन प्रमुख उद्देश्य, Health care kaise kare?, Self-reliance kaise bane? Build new india kaise kare?
आज हमारे देश में अनेक प्रतिभाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है. खूब मेहनत करने का इरादा रखते हुए भी जीवन में कुछ विशेष काम करने का अवसर नहीं है. चारों तरफ घोर निराशा और अशांति छाई हुई है. युवा शक्ति गलत दिशा की और प्रेरित हो रही है. ऐसी परिस्थितियों से निजात पाने की दिशा में एक सार्थक कदम RCM Business ने रखा है. Health care kaise kare, Health care Self-reliance kaise kare
RCM का उद्देश्य है जन-जन के जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाना. आरसीएम इसकी सशक्त और स्थायी नींव रखना चाहता है.इसकी सारि तैयारियाँ ख़याली चमत्कारों और अस्थायी प्रलोभनों के बजाय व्यावहारिक सत्य और दूरगामी परिणामों पर आधारित होती है. पुरुषार्थ, समर्पण और आपसी सहयोग जीवन के विकास के लिए अनिवार्य अंग है. RCM इन्ही तथ्यों पर आधारित एक अभियान है, इसका उद्देश्य मूल्य आधारित भारत का निर्माण करना है.
यह बिजनेस तीन महान उद्देश्यों पर काम करता है. इस लेख में तीनों उद्देश्यों का वर्णन किया गया है.
1.स्वास्थ्य रक्षा | Health care
आरसीएम मिशन के प्रमुख तीन उद्देश्यों में से स्वास्थ्य सुरक्षा हमारे भारत देश के लिए एक वरदान साबित हुआ है. इसे पहले, सुख के रूप में भी जाना जाता है. पहला सुख निरोगी काया है, सभी को यहां 100 प्रतिशत मिलता है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, 100% शुद्ध माल RCM PUC पर उपलब्ध है. जो रोजाना इस्तेमाल करके हमेशा स्वस्थ रह सकता है. इसके लिए, कुछ ऐसे उत्पाद भी यहां उपलब्ध हैं, जिन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जो की बड़े गर्व से सभी को बता व दिखा सकते है. जब से फूड सप्लीमेंट हमारे साथ आया, तब से इसे चार चाँद लग गए. Three major objectives of RCM Health care Self-reliance kaise kare
WHO की RDA के निर्देशों के अनुसार, इसे पूरी मानव जाति के लिए वरदान के रूप में दिया गया है. IPCA, एक फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी जो दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल है और उसकी ईकाई TROPHIC WELLNESS के ब्रांड अम्बेसिडर मि. अमिताभ बच्चन जी के द्वारा RCM मिशन के इस उद्देश्य को सम्पूर्ण रूप से न्यूट्रीचार्ज ब्रांड से पूरा करते है. Three major objectives of RCM Health care, Self-reliance kaise kare
न्यूट्रीचार्ज किड्स में 46 पोषक तत्व होते हैं जो 2 से 12 साल के बच्चों के लिए उपयोगी होते हैं. न्यूट्रीचार्ज मैन में 35 पोषक तत्व होते हैं जो 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है. न्यूट्रीचार्ज वूमन में 53 पोषक तत्व होते हैं जो 14 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए उपयोगी है. Three major objectives of RCM Health care
यह भी पढ़े:
Nutricharge
Nutricharge कोई दवा नहीं है एक सप्लीमेंट है. हमें स्वास्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन दूध, फल, मावा आदि लेने के लिए तैयार रहते है भीड़ भी हम सभी को वह नहीं मिलता लेकिन न्यूट्रीचार्ज ने वैज्ञानिक पद्धति से पाउडर व टेबलेट के रूप में हमारे लिए उपलब्ध किया है. इसे कोई बिना साइडइफेक्ट के ले सकता है. कोई व्यक्ति पहले से ही किसी रोग से ग्रसित है तो वह डॉक्टर की सलाह लेकर इस पाउडर और टेबलेट का सेवन कर सकता है. शरीर को सक्रीय रखने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है. Self-reliance kaise kare
न्यूट्रीचार्ज प्रॉडक्ट की लिस्ट :
Nutricharge Products – Nutricharge Man, Nutricharge Woman, Nutricharge Protein, Nutricharge Kids, Nutricharge DHA, Nutricharge DHA Twist, Nutricharge BioAge, Nutricharge BJ, Nutricharge S & F, Nutricharge Glycem, Nutricharge Gainer, Nutricharge Energy Drink, Nutricharge View, Nutricharge view 200, Nutricharge veg omega, saffron pistachio prodiet Three major objectives of RCM Self-reliance Build new india
यह भी पढ़े: Build new india
2. स्वावलंबन | Self-reliance
भारत देश में आज 80 % नवयुवक की एक बड़ी संख्या निवास करती है. लगभग 40 % संख्या आज बेरोजगार के रूप में देखि जा सकती है. सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट काम कर रहे है. अपनी निर्धारित आमदनी से पुरे परिवार का खर्चा सही तरिके व समय से नहीं उठा पा रहे है. बस उसी दिशा में आर्थिक आजादी का दूसरा उद्देश्य (स्वालंबन) अपने अंदर रोजगार पर विराट संभावनाओं को लेकर प्रत्येक भारतीय स्त्री पुरष के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है. इस बिजनस को खाली समय में कर सकते हो और बेहतरीन रोजगार का निर्माण स्वंय कर सकते है. एक ऎसा रोजगार जो अपने घर से शुरू होता है. जिसे कोई भी बड़ी सरलता से 4 या 5 साल तक लगातार सीखकर आय को प्राप्त कर सकते है. Three major objectives of RCM Self-reliance Build new india
यह बिजनस आपके पीढ़ियों के लिए भी काम करता है. जिसे रॉयल्टी के रूप में लाखों लोग प्राप्त भी कर रहे है. इस बिजनस को 18 साल के उम्र के स्त्री या पुरुष कर सकते है. इस व्यवस्था का निर्माण उपभोगक्ताओं के लिए किया गया है. उन्हें संगठन बनाना पढ़ता है और आय में धीरे-धीरे वृद्धि होते रहती है. यह व्यवस्था सरकार के गाइड लाइन के तहत काम करती है. आपको न दुकान खोलनी है, न ऑफिस बनाना है, न कार्य क्षेत्र की सिमा है यह बिजनेस आप पुरे देश में कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.Build new india
3. नए भारत का निर्माण | Build new india
RCM के सेवक आप सभी को अवगत कराते हुए महँ हर्ष की अनुभूति कर रहा हूँ की जहा हमारे देश को एक नए भारत के रूप में लोक हित की बात धर्म गुरु, राजनेता, सामाजिक संगठन व विद्वानों ने हजारो बार दोहराई है पर ऎसा आज तक संम्भव नहीं हो पाया हर बार पूरा समाज एक नई अभिलाषा के साथ लगातार हजारो वर्षो से नए भारत का सपना देखता ही रहा लेकिन आज तक वह सपना पूरा नहीं हुआ है.
वर्तमान में प्रत्यक्ष भाई-भाई में विवाद जाती-धर्म के नाम पर लूट, चरित्र हीनता का दृश्य, परस्पर वैमन्यस्ता, मिलावट, घुस खोरी, ईश्वर के नाम पर काला बाजारी और आतंकवाद आदि अनेक समस्या से भारत जकड़ा हुआ है लेकिन इस स्थिति में भी एक महामानव बोलता है की मुझे नए भारत का निर्माण करना है. दोस्तों RCM ही एक व्यवस्था है एक दिन नए भारत का निर्माण करके रहेगी. जिस दिन इस व्यवस्था को पूरा भारतीय समाज पहचान लेगा उस दिन नए भारत का निर्माण होगा मतभेद भुलाकर भाई चारे से रहेंगे, एक जाती होगी मानव जाती, झूठ, कपट, व्यक्ति व्यसनमुक्त, दूसरे के कामयाबी में अपना योगदान, जीवन सम्पूर्ण निरोगी, जहाँ मानव को मानव कहने पर गर्व की अनुभूति होगी, पूरा भारत एक परिवार के रूप में एक दूसरे के साथ होगा, भारत एक दिन सोने की चिड़िया बनेगा. इस तरह से RCM का तीसरा उद्देश्य पूरा होगा. Build new india,
महाअभियान में अपना अमूल्य समय लगाकर नए भारत निर्माण योजना पर सिखर तक पहुचाते हुए अपने जीवन को सबसे महान राष्ट्र निर्माण में लगाकर स्वंय व समाज को स्वस्थ, सुखी व समृद्ध बनाते हुए जीवन को साकार करे.
यह भी पढ़े:
RCM Business की जानकारी अपने टीम में शेअर | करे और आर्थिक आझादी का अभियान सफल करे |
जानकारी अपने टीम में Facebook , WhatsApp पर जरूर शेयर करे.