Download Aadhaar Card with 12 Numbers : बारा नंबर के साथ आधार कार्ड डाउनलोड करें?, How to download aadhaar card in mobile : मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
लेख के माध्यम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download Aadhaar Card?) 12 नंबर दर्ज करके आधार कार्ड प्रिंट कैसे निकालें?(extract Aadhaar card print by entering 12 numbers?) आधार कार्ड नंबर डालकर आधार प्राप्त कैसे करे? (How to get Aadhaar by entering Aadhaar card number) आदि की जानकारी आपको मिलनेवाली है, लेकिन Adhaar Card के बारे में GK जानकारी जान लेते है.
आधार कार्ड जी.के जानकारी | Adhaar Card GK Info
Aadhaar Card की सुरक्षा जीवन की रक्षा, इस आदर्श-वाक्य (ideal sentence) की तरह Aadhaar Card हमारा पहचान पत्र है. हमें भारतीय होने का सबूत देता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यू.आई.डी.ए.आई) – (Unique Identification Authority of India) UIDAI इस Organization के माध्यम से भारत में Aadhaar Card जारी किया गया है. डॉ. अजय भूषण पांडे – सीईओ (Dr. Ajay Bhushan Pandey-CEO) है. भारत में UIDAI की स्थापना 28 जनवरी 2009 को हुई है. यह भारत सरकार का Organization है. इस Organization के तहत हमें Aadhaar Card प्रदान किये जाते है.
हमें बैंकिंग सेवा, सिम खरीदना, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल में प्रवेश, आईडी प्रूफ आदि के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता महसूस होती है.
यह भी पढ़े: Download Aadhaar Card with 12 Numbers
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण कैसे काम करता है | How the Unique Identification Authority of India works (UIDAI)
यदि आपके Aadhaar Card का नाम या जन्म तिथि में सुधार करना है, इसलिए हमें पहले नजदीकी Aadhaar Card केंद्र में जाना चाहिए. सबसे पहले, हमें अपने Aadhaar Card को नवीनतम (Update) करना होगा. इसके लिए हमारे हाथों की उंगलियों के निशान (Fingerprints) मसीन पर लिए जाते है. दूसरी बात मसीन आँखों के आगे लगाकर आगे की और देखना पड़ता है. इसका मतलब हमारी पूरी जानकारी UIDAI के पास जनसांख्यिकीय (demographic) और जीवमितिक (Biometric) जमा होती है.
यह जानकारी Organization के केन्द्र संग्रहन डेटाबेस (Storage database) में इकट्ठा करके रखते है. इस पर central government की निगरानी रहती है. लोगों की जानकारी केंद्रीकृत डेटाबेस (Centralized Database) में विशिष्ट पहचान संख्या UID ( Unique identification Number) में save करते है. जो हमारे Aadhaar Card में 12 अंको में लिखा रहता है. जिसे हम Aadhaar Card Number कहते है. केंद्र सरकार के पास आधार कार्ड की जानकारी कैसे सुरक्षित रहती है, इसकी जानकारी आपको मिल गई है.
आधार कार्ड क्यों अपडेट करें? | Why update Aadhar card?
आपके मन में एक सवाल आता होगा की, आधार कार्ड अपडेट क्यों करे? दोस्तों हम Aadhaar Card बनाते है. हमारी उंगलियों के निशान कुछ सालों के बाद नहीं आते हैं, बैंक में पैसे निकालते समय, उंगलियों के निशान को Marfo Masian को देना पड़ता है. किसी के तुरंत आते है, किसी के कुछ देर बाद आते है और हमारा पैसे निकालने के लिए, लगा हुआ नंबर पीछे चला जाता है और लाइन में खड़े रहना बढ़ता है, किसी के आते ही नहीं ऎसा ही हमारे साथ होते आ रहा है. इसका मतलब हमें आधार कार्ड केंद्र जाकर आधार अपडेट करना अनिवर्य है.
आपके Aadhaar Card में कुछ त्रुटि है अर्थात नाम, जन्म तिथि, पता आदि में सुधार करना है तो, सबसे पहले आधार केंद्र जाकर के अपडेट करना पड़ता है. आधार कार्ड केंद्र में एक फॉर्म पाया जाता है, उस फॉर्म में त्रुटि को टिक करना होता है. अपना नाम, पता, जन्म तिथि (DME), मेल ID, मोबाईल नंबर दर्ज और अपनी सींगनीचर करे आदि जानकारी भरना पड़ता है.
यह भी पढ़े: Download Aadhaar Card with 12 Numbers
आधार कार्ड पर एक नजर:
पहली बार में आपके नाम और जन्म तिथि में सुधार होगा अर्थात Aadhaar Card में जानकारी अपडेट होगी. उसके बाद 7 या 10 दिन के अंदर आपके मोबाईल में Your Aadhaar information has been updated. You can download your updated e-Aadhaar from इस तरह का एक मेसेज आएगा अर्थात Aadhaar Card में मोबाईल नंबर और जन्म तिथि में सुधार हुआ है. आपको यदि आधार कार्ड की कॉपी लग रही है, तो डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हो या फिर मोबाईल पर डाउनलोड करके रख सकते है. डाउनलोड की जानकारी निचे बताने जा रहा हु.
यदि आपके पते में भी सुधार करना है, तो आपको फिर से निकटतम आधार केंद्र पर जाना होगा. इसके लिए आपको अपने साथ पैन कार्ड और बैंक पासबुक ज़ेरॉक्स ले जाना होगा.15 से 25 दिनों के बाद, आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके घर तक पहुंचता है.
यह भी पढ़े: Download Aadhaar Card with 12 Numbers
बारा नंबर के साथ आधार कार्ड डाउनलोड करें | Download Aadhaar Card with 12 Numbers
आधार कार्ड अपडेट होने के बाद, हम आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें, प्रिंट कैसे निकालें, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं. कुछ चरणों में बताएँगे….
- सबसे पहले Google पर आप uidai.gov.in सर्च करे. निचे दिखाई दे रहा पेज दिखेगा.
- आपको यहाँ पर Uidal पर क्लिक करना है.
- Uidal पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा पढ़े खुलेगा उस पर आपके My Aadhaar के सेक्सन में Download Aadhaar पर क्लिक करना है.
- Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा एक पेज खुलेगा.
- उस मे 12 Digit के निचे लाल चौकोन में अपना Aadhaar Card नंबर दर्ज करे.
- इस चौकोन ◻️ I want a masked Aadhaar? में क्लिक करना है.
- Captcha देखकर बराबर दर्ज करे. Sent OTP पर क्लिक करे. आपके मोबाईल पर OTP का मेसेज गया होगा उस नंबर को दर्ज करे.
- Send OTP करने के बाद निचे एक पेज दिखाई देगा.
- Enter OTP की जगह पर OTP नंबर डाले.
- Yes, पर क्लिक करे.
- 6 -10 days पर क्लिक करे.
- Verify And Download पर क्लिक करे.
- एक फाइल Download होगी उसे ओपन करे.
- ओपन करने के बाद पासवर्ड दर्ज करना पड़ता है.
- पासवर्ड अपने नाम के चार कैपिटल लेटर और सन (1990) दर्ज करे और submit पर क्लिक करे.
- इस तरह से आपके आधार कार्ड के 12 नंबर दर्ज करके डाउनलोड हो जाएगा.
यह भी जरूर पढ़े:
जानकारी अच्छी लगे तो Facebook, WhatsApp पर जरूर शेयर कीजिए.