How to Correctly Reveal Distributed Data in Pan Card:पैन कार्ड, How to improve name, date of birth and address:नाम, जन्म तारीख और एड्रेस कैसे सुधारे
दोस्तों नमस्ते, मेरा नाम सुरेश मैं pravingyan.com के लिए Article लिखता हु। आज का Article है, ” Pan Card में वितरित डेटा को सही तरीके से कैसे प्रकट करें। ” Pan Card ” बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। Pan Card बैंकिग क्षेत्र, Income Tax भरने के साथ-साथ व्यक्ति का पहचान पत्र है याने की ID फ्रूफ है। अगर Pan Card नहीं है तो हमारे बैंकिंग क्षेत्र के काम रुख जाते है। दोस्तों आपने Pan Card बनाने के लिए दिए और Pan Card बनके आपके घर पहुँच गया लेकिन गलती से नाम, जन्म तारीख और अड्रेस आदि में गलत जानकारी छपी हो, तो आपको क्या करना चाहिए?
1 जनवरी 2016 के नियम के नुसार आप बिना Pan Card से कोई भी बैंकिंग क्षेत्र के काम नहीं कर सकते। Pan Card के बिना हमारा लेनदेन अधूरा है। अगर हमें शादी के बाद अपने Pan Card में नाम चेंज करना आदि के लिए आप बताये गये स्टेप के नुसार बड़े ही आसानी से घर बैठे सुधार कर सकते हो..दोस्तों चलिए जानते है की, घर बैठे पैनकार्ड में सुधार कैसे करे ……
यह भी पढ़े:
Pan Card में वितरित डेटा को सही तरिके से प्रकट कैसे करें | How to reveal the data distributed in Pan Card by right
Pan card में जानकारी सही करने के लिए कुछ स्टेप बताये गए है उसे ध्यानपूर्वक पढ़िए।
1) सबसे पहले आप www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक कीजिए। क्लिक करने के बाद निचे दिया गया पेज खुलेगा पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट करना है।
यह भी पढ़े:
2) सबमिट करने के बाद एक पेज खुलेगा उस पेज पर आपका टोकन नंबर लिखा रहेंगा। यह टोकन नंबर आप अपने पास लिख कर रखिए आगे आपके काम में आएगा। उसके बाद आपको Continue with Pan Application form पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े:
3) क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे तीन ऑप्शन लिखे रहेंगे
a) submit digitally through e-kyc & e-sign ( paperless )
आप a) ऑप्शन को सिलेक्ट करते हो तो, आपका Pan Card आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए। Pan Card में सुधार करते समय आपको कोई भी डाक्यूमेंट पोस्ट नहीं करना है।
b) submit scanned images through e-sing
ऑप्शन b) को सिलेक्ट करते हो तो, आपको अपने डाक्यूमेंट स्कैन करना है और अपलोड करना है।
c) forward application documents physical
ऑप्शन c) को सिलेक्ट करते हो तो, आपको नेट पर ही फॉर्म भरना है। फॉर्म की प्रिंट निकालके डाक्यूमेंट जोड़के पोस्ट करना है।
आप a) ऑप्शन सिलेक्ट करे और फॉर्म की डिटेल दर्ज कीजिए।
यह भी पढ़े: How to Correctly Reveal Distributed Data in Pan Card
आपको Address for communication के ऑप्शन में कुछ भी Address दर्ज नहीं करना है क्यों की हमारा आधार कार्ड मोबाईल नंबर से रजिस्टर्ड है। हमारा पता आधारकार्ड से आडोमेटिक आएगा।
यह भी पढ़े: How to Correctly Reveal Distributed Data in Pan Card
आपको अपना Mobile Number और Email ID चेंज करना है तो आप Telephone Number & Email ID details के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और न्यू मो. नंबर और Email ID दर्ज कर सकते हो ……..
यह भी पढ़े:
जानकारी सही न हो तो Back पर क्लिक कीजिए। फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी अच्छी तरह देख लीजिए और submit कीजिये। submit पर क्लिक करने के बाद आपके आगे फॉर्म दिखाई देगा एक बार दर्ज की गई डिटेल देखिए और Proceed पर क्लिक कीजिए।
Proceed पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Payment करने के लिए 2 नंबर के ऑप्शन (online payment through Bill Desk) पर क्लिक कीजिये।
यह भी पढ़े: How to Correctly Reveal Distributed Data in Pan Card
अभी आपको I agree to the terms of service के ऑप्शन को select कीजिए और Proceed to payment पर क्लिक कीजिए।
Pay Confirm करने के बाद आप अपना payment नेट बैंकिंग, ATM, क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा कीजिए।
payment होने के बाद payment receipt दिखाई देगी उसके बाद continue पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े:
उसके बाद आपको डिटेल दिखेगी I heraeby के आगे चौकोन में टिक कीजिए और Authenticate पर क्लिक कीजिए उसके बाद Continue with e-sign / e-KYC पर क्लिक कीजिए।
यह भी पढ़े:
क्लिक करने के बाद आपको निचे दिखाई दे रहा पेज दिखेगा उसमे आपके मोबाइल पर आया हुवा OTP दर्ज करना है।
यह भी पढ़े:
OTP दर्ज करने के बाद 60 सेकण्ड रुकिए उसके बाद आपका आधार वेरिफिफय हुवा तो Authenticate successful लिख के आएगा अगर नहीं हुवा तो Your request cannot be processed please try after some time इस तरह से लिख के आएगा। दोस्तों pdf फाइल आपको सेव करके रखना है। आपका फॉर्म भरके हुवा है।
आपका आधार वेरिफाय नहीं हुवा है तो, आपको Registered User पर क्लिक करना है और आपको मिला हुवा टोकन नंबर दर्ज करना है और ईमेल id, जन्म तारिक और कैप्चा कोड डालके submit करना है। उसके बाद आपके फॉर्म में जहा से गलती हुई वहा से फॉर्म खुलेगा याने की जानकारी बराबर दर्ज नहीं किये होंगे। आप जानकारी बराबर दर्ज कीजिए।
यह भी पढ़े:
दर्ज करने के बाद …… इस तरह से पेज खुलेगा आएगा Acknowledgement …..
अभी आपका पैनकार्ड सुधार के कुछ ही दिनों में आपके घर पोस्ट से पहुंच जाएगा।