How to e-verify the ITR form?:आईटीआर फॉर्म को इ-सत्यापन कैसे करे?,Create your account on the Income Tax Department’s website
दोस्तों नमस्ते, आपका www.pravingyan.com में welcome है। आज हम इस Article के माध्यम से Income Tax Return जिसे हम ITR form को इ-सत्यापन कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी आपको मिलनेवाली है। आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017- 2018 के आईटीआर फॉर्म-1 जमा करने के लिए पात्र व्यक्ति को निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए इ-सत्यापन की सुरुवात हुई है। कर दाताओं ने अनुमानित वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किये होंगे लेकिन आपकी जबाबदारी यहा पर खत्म नहीं होती है, आपकी आइटीआर फाइल की इ-सत्यापन होना जरुरी है। आपने इ-सत्यापन नहीं किया है तो, आपका रिफंड नहीं मिलेगा। आपने इ-सत्यापन के वेबसईट पर RTI अपलोड किये हो तो आपको 120 दिनों के अंदर इ-सत्यापन करना जरुरी है।
अगर आपका इ-सत्यापन नहीं हुआ है तो, एक्नॉलेजमेंट फॉर्म निकालकर उस पर साइन करके आयकर विभाग के ऑफ़िस जमा करना चाहिए। How to e-verify the ITR form
यह भी पढ़े: How to e-verify the ITR form
आयकर विभाग के वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये | Create your account on the Income Tax Department’s website
दोस्तों आईटीआर फाइल करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना बहुत ही जरुरी है। घर बैठे हम अपनी आईटीआर फाइल को इ-सत्यापन करने के लिए हमे रजिस्ट्रेशन की स्टेप जानना जरुरी है.. How to e-verify the ITR form
- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।
- इस वेबसाइट के राइट साइट में लाल चौकोन में Register Yourself पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे अपनी डिटेल डालना है। मोबाइल नंबर और ईमेल ID अपनी ही दर्ज करे, क्यों की OTP आता है।
- पूरी डिटेल भरने के बाद आपका खता रजिस्टर हो जायेगा उसके बाद आपको ईमेल आएगा ईमेल में एक link दिखेगी उसपर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको एक बॉक्स में OTP ( One Time Password ) दर्ज करना है, जो की आपने रजिस्ट्रेशन किये उस समय आपके मोबाईल पर आया था। OTP नहीं आया तो आप आयकर विभाग के कस्टमर केयर से सम्पर्क कीजिए।
- आपकी User id आपका पैन नंबर होता है और Password आप अपने इच्छा नुसार दर्ज करे।
यह भी पढ़े: How to e-verify the ITR form
आईटीआर फॉर्म के बारे में जानकारी | Information about the ITR form
ऑनलाइन ITR फॉर्म भरते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे ..
- फॉर्म भरते समय आप किस वर्ष का ITR फाइल करने जा रहे हो वर्ष बराबर दर्ज करे।
- Government service वालों के लिए ITR -1फॉर्म
- freelance, स्व नियोजित (Self employed) रोजगार करनेवाले को ITR फॉर्म -4
- नए उपयोगकर्ता ने New address चुन के अपना पता दर्ज कीजिये।
- निवेश और फॉर्म-16 & 16-A में काटे गए TDS की जानकारी बराबर भरे।
ITR का फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद एक बार फॉर्म में दी गई जानकारी बराबर भरे और प्रस्तुति पर क्लिक कीजिये।
आईटीआर फॉर्म को इ-सत्यापन कैसे करे?|How to e-verify the ITR form?
दोस्तों आपने अपने आधार कार्ड से पैनकार्ड link किये हो तो, आईटीआर फॉर्म को इ-सत्यापन घर बैठे कर सकते हो।
- आपका पैनकार्ड आधार कार्ड से link किया हुआ है तो आप आधारकार्ड के माध्यम से इ-सत्यापन करवा सकते हो लेकिन यह करने के लिए आपको Income Tax विभाग के वेबसाइड पर विजिट करना पड़ेगा।
- अगर आपकी नेट बैंकिंग है तो आप अपना आईटीआर फॉर्म इ-सत्यापन करवा सकते हो। क्यों की नेट बैंकिंग में इ-सत्यापन का सेक्सन रहता है।
- डीमैट अकाउंट से भी आप अपना इ- सत्यापन करवा सकते हो।
- आपको सबसे पहले Google पर www.incometaxindiaefiling.gov.in सर्च करना है।
उसके बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा इस पेज में आपको e -Filing Home Page, Income Tax Department, Government of India पर क्लिक करना है…
क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा इस में आपको Quick Links के सेक्सन में लाल रंग का एरो चौकोन की तरफ गया है, जिसमे e-Verify Return लिखा है उस पर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद और एक पेज खुलेगा… दोस्तों आपने स्टेप से किये तो आप आईटीआर फॉर्म पर पूछी गई जानकारी बराबर फिलफ कर सकते है।
यह भी पढ़े:
- User ID की जगह पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद Password दर्ज करना है जो आपने रखा है।
- Enter Captcha के बॉक्स में दिखाई दे रहा Captcha दर्ज करना है और login पर क्लिक करना है।
- एक पेज खुलेगा पेज में आपको e-filing पर माउस पॉइंटर रखने के बाद आपको 2 नंबर के ऑफ्शन Prepare and Submit Online ITR पर क्लिक करना है।
- Assessment year सिलेक्ट करना है
- ITR Form Neme आपको सिलेक्ट करना है जैसे की, 1) Government service वालों के लिए ITR -1फॉर्म 2 2)freelance, स्व नियोजित (Self employed) रोजगार करनेवाले को ITR फॉर्म – 4, 3) नए उपयोगकर्ता ने New address चुन के अपना पता दर्ज कीजिये।
- Do You Want to Digitally Sign के ऑफ्शन में आपको आपकी डिजिटल साइन है तो yes पर क्लिक कीजिये अगर नहीं है तो No पर क्लिक करके submit करना है।
submit करने के बाद आपको क्या करना चाहिए
1) Interaction, 2) Personal information, 3) Income Details, 4) Tex detail, 5) Tex Paid and Verification, 6) ATG इस तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म भरना है। आपके जानकारी के लिए पहले ऑप्शन के बारे में जानकारी बता देते है।
1) Interaction submit करने के बाद कुछ Interaction ध्यान में रखना है आपको बैकस्पेस नहीं दबाना है अगर ऎसा किये तो आपका डाटा चला जायेगा। आपको अपना डाटा सेव करते रहना है। ऊपर में आपको Right साइट में समय सारणी दिखाई दे रही होगी, जो अभी चालू है, अगर समय सारणी बंद हुई तो आपका डाटा चला जायेगा इसलिए आपको फॉर्म भरते समय Save drafts पर क्लिक करते रहना है।
2) Personal information, 3) Income Details, 4) Tex Detail, 5) Tex Paid and Verification पर क्लिक करके पूछी गई डिटेल दर्ज करनी है और 6) ATG के ऑप्शन में कुछ डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं है। पूछी गई डिटेल भरने के बाद में Preview and submit करना है। अगर आपने अपनी डिटेल बराबर नहीं भरी तो आपका फॉर्म submit नहीं होगा। अपनी डिटेल बराबर भरनी चाहिए तभी हमारा फॉर्म submit होगा।
यह भी जरूर पढ़े
राजा गुलाब के बहुगुणी लाभ तुलसी के बहुगुणी लाभ | डॉ.सी.व्ही रामन की जीवनी मदर तेरेसा की जीवनी डॉ. शुभ्रमण्यम चंद्रशेखर की जीवनी डॉ.राजेंद्र कुमार पचौरी की जीवनी |
दोस्तों इस तरह से आप अपना आईटीआर फॉर्म भर सकते हो। यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे।