How to check if PAN card is active or inactive:पैन कार्ड सक्रिय या निष्क्रिय, How to check if PAN card is on or off?:पैनकार्ड चालू या बंद है या नहीं इसकी जांच कैसे करे जांचे?
नोटबंदी होने के बाद से ही पैनकार्ड का महत्व बढ़ने लगा है। ऑनलाइन के युग में पैनकार्ड बहुत ही उपयोगी दस्तावेज बन गया है। पैनकार्ड के माध्यम से सरकार हमारे आय पर नजर रखती है। अतिरिक्त पैसे का लेनदेन होता है तो, हमें टेक्स भी भरना पड़ता है। दोस्तों हमारा आज का विषय है की, ” पैनकार्ड सक्रीय या निष्क्रिय कैसे जाँचे ? ” हमारे पास पैनकार्ड है लेकिन यह पैनकार्ड active या inactive है यह जानना बहुत ही जरुरी है। PAN card active या inactive है कैसे जाने इसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलनेवाली है।
यह भी पढ़े: How to check if PAN card is active or inactive
पैन कार्ड सक्रिय या निष्क्रिय कैसे जांचें?|How to check PAN active or passive?
आपका पैनकार्ड Active या inactive है इसके लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in गूगल पर सर्च कीजिये। उसके बाद निचे दिखाई देरहा पेज खुलेगा।
अभी आपको e-Filling Home Page, Income Tax Department,Government of India पर क्लिक करना है।
उसके बाद निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा।
उसके बाद आपको Know Your TAN | AO पर क्लिक करना है। और फिर एक निचे दिखाई दे रहा पेज खुलेगा
यह भी पढ़े: How to check if PAN card is active or inactive
पूछी गई जानकारी दर्ज करे। आप अपना पैनकार्ड चेक कर रहे हो तो Category ऑफ़ Deductor में Individual सिलेक्ट करे। State में अपना राज्य सिलेक्ट करे। Name में अपना नाम दर्ज करे। Mobile Number में अपना मोबाईल नंबर दर्ज करे। और Continue पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल पर OTP आएगा उस OTP कोड को बॉक्स में दर्ज करे और Validate पर क्लिक करे।
Validate पर क्लिक करने के बाद आपका पैनकार्ड नंबर, जन्मतिथि, नाम लिखा रहेगा और आपका पैनकार्ड active है तो REMARKS में active लिखा रहेगा अगर नहीं है तो inactive लिखा रहेगा।
यह भी जरूर पढ़े
इस तरह से आप अपना पैनकार्ड active है या नहीं चेक कर सकते है और यह जानकारी अच्छी लगे तो Facebook, WhatsApp पर शेयर जरूर कीजिए।