Find Pan Number with name, dob and surname:नाम, डीओबी से पैननंबर खोजें, Importance of PAN card in banking sector:बैंकिंग क्षेत्र में पैन कार्ड का महत्व.
दोस्तों आपका पैनकार्ड खो गया होगा, या गुम गया होगा, इसके लिए हम बहुत सोचते रहते है, कैफे के चक्कर लगाते है की, हमारा पैन बनेगा या नहीं, कब तक बनेगा इसके लिए हमें दोबारा अप्लाय करना पड़ता है। लेकिन दोस्तों ऑनलइन के ज़माने में हम अपना पैननंबर घर बैठे name, dob and surname के माध्यम से पैननंबर खोज सकते है।
नाम, जन्मतिथि और उपनाम के माध्यम से घर बैठे पैन नंबर का पता लगाने के लिए आपके पास एंड्रोइट मोबाईल, कम्प्यूटर और लेपटॉप आदि से एक जरुरी है। या फिर कैफे में जा सकते है।
यह भी पढ़े: Find Pan Number with name, dob and surname
पैन कार्ड में फायदे:Advantages in PAN Card
पैनकार्ड ID फ्रूफ दस्तावेज है (Pan Card ID is Froof Document)। पैनकार्ड से वित्तीय लेनदेन होते है (Financial transactions from Pan Card)। पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी आईडी कार्ड है (PAN Card is the ID card issued by the Income Tax Department)। पैनकार्ड के माध्यम से हम आयकर रिटर्न दाखिल करना (Filling Income Tax Return ), वेतन प्राप्त करना (Receiving salary), कारोबार करना (Business) और बैंकिंग क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है(Important document for banking sector)
नाम, जन्मतिथि और उपनाम द्वारा Pan Number का पता लगाये | Locate the PAN NUMBER by name, date of birth and surname
स्टेप 1
Pan Number का पता लगाने के लिए हमें सबसे पहले Google.com में जाकर केंद्रीय कर बोर्ड की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in सर्च करना है। उसके बाद निचे दिया गया पेज दिखाई देगा।
दोस्तों आपको लाल रंग के निशान किये है और लाल रंग के चौकोन में Income Tax E-Filing लिखा है उसपर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 2
क्लिक करने के बाद निचे दिया गया पेज open होगा
आपको स्क्रीन सॉर्ट में Quick Links लाल रंग की अंडरलाइन में दिखाई दे रहा है आपको Quick Links के सेक्सन में जाना है और know your TAN | AO पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े: Find Pan Number with name, dob and surname
स्टेप 3
Know your TAN | AO पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई देरहा पेज खुलेगा
पूछी गई जानकारी भरे और submit पर क्लिक करे।
स्टेप 4
जानकारी भरने के बाद आपके मोबइल पर व्हेरिफिकेशन के लिए 6 digit का OTP ( One Time Password ) आएगा उसे दिए गए बॉक्स में भरे और Vailidate ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद स्क्रीनपर आपकी डिटेल आ जायेगी और Pan Number भी लिखा रहेगा।
दोस्तों इस तरह से आप अपने पैन नंबर की खोज कर सकते है। यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों में, whatsapp, facebook पर शेअर जरूर करे।