Enter PAN card number and give proof of your identity:पैन कार्ड नंबर दर्ज करें, personal account number kya hai?:व्यक्तिगत खाता संख्या क्या है?
दोस्तों नमस्ते, आपका www.pravingyan.com में स्वागत है। आधारकार्ड के बाद हमारे भारत देश में दूसरे कार्ड को महत्व देते है, जिस कार्ड को ” PAN card कहते है। PAN card भारत के सभी नागरिकों के लिए Digital और Internet के युग में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। PAN card व्यक्ति को अद्वितीय (Unique) पहचान, सबुत देता है। PAN card में 10 अंकों का नंबर रहता है इस 10 अंको में ही हमारी पहचाण, सबूत रहता है। PAN card याने की, व्यक्तिगत खाता संख्या (Personal account number) है।
PAN Card की जरूरत हमें करो का भुगतान करना (Tax payment), बैंकिंग क्षेत्र में (In the banking sector), 10 हजार से अधिक का ब्याज (Interest of more than 10 thousand), लोन लेने के लिए (to take loan), क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए (For credit and debit cards), टू व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने या बेचने के लिए (To Buy or Sell Two Wheeler and Four Wheeler), आभूषण खरीदने के लिए (To buy jewelery), 10 लाख से ऊपर की खरीदी और बिक्री (Buying and Selling Above 10 Lacs), व्यापार करने के लिए (to do business), शेयर खरीदना (Buying shares), जीवन बीमा प्रीमियम (Life insurance premium), आदि के लिए होती है।
दोस्तों आपका पैनकार्ड गुम गया हो या फिर जल्दबजी में घर पर ही भुल गए ऎसे में आप क्या करे ?, दोस्तों आपके पास एंड्रॉएड मोबाईल है तो आप निचे बताये गए ट्रिक के माध्यम से ” PAN Card नंबर Enter करके अपने पहचान का प्रमाण दे” सकते हो।
यह भी पढ़े:
पैनकार्ड नंबर दर्ज करे और अपनी पहचान का प्रमाण दे | Enter PAN card number and give proof of your identity
स्टेप :- 1
दोस्तों सबसे पहले आपकोwww.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करना है। उसके बाद निचे दिया गया पेज खुलेगा जिसमे आपको लाल रंग का एरो चौकोन के तरफ गया है जिसमे लिखा है Verify your PAN Details पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े:
स्टेप :-2
आपने Verify your Detail पर क्लिक करने के बाद निचे दिखाई दे रहा एक पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी भरना है। जैसे की, सबसे पहले PAN नंबर लिखना है, Full Name याने की आपका पूरा नाम, Date of Birth में अपनी जन्मतिथि लिखना है, Status में अपने Category नुसार लिख सकते है, Captcha Code में एक Image दिखाई देगी जिसे आपको Enter the code as in above image के बॉक्स में लिखना है और लास्ट में आपको submit पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी पैन डिटेल दिख जाएगी।