open Paytm account?:पेटीएम वॉलेट कैसे खोलें?, paytm account kaise banaye, create,open,age limit,add money,blocked due to suspicious activity.
SBI बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, महाराष्ट्र बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, को-ऑपरेटिव्ह बैंक ,देना बैंक आदि में आपके Account है। इसी तरह हमे paytm.com पर एक खाता (Account) Paytm Wallet बनाना है।
आज के कम्प्यूटर के युग में किसी व्यक्ति को पैसे देना है तो हम Online के माध्यम से Transfer कर सकते है। हम घर बैठे Electric Bill, Water Bill, Gas Bill, Flights Bookings, Train Bookings, Mobile Recharge, Movies टिकिट बुक कर सकते है। और अपना समय बचा सकते है। हमें अभी लाईन में खड़े रहने की कोई जरूत नहीं है क्यों की Online का जमाना है। घर में बैठ कर हम सभी काम कर सकते है।
यह भी पढ़े:
Paytm खाता कैसे खोले?|How to open paytm account?
दोस्तों सबसे पहले हमें अपने मोबाईल पर Google play store से paytm app download करना है।
आप अपने ब्राउजर पर Google play store सर्च करते हो तो निचे दिया विंडो खुलेगा उस में Google play store पर क्लिक करना है।
उस के बाद विंडो खुलेगा उस में आप को aap पर क्लिक करना है और search में Paytm aap लिखना है और क्लिक करना है।
उस के बाद में विंडों खुलेगा उस में searc में paytm wallet लिखे और क्लिक करना है।
उसके बाद में Insttal पर क्लिक करना है।
अभी आप के मोबाईल में paytm wallet install हुआ है।
यह भी पढ़े:
आपक के जानकारी के लिए एक विंडो दिया है उसमे आपको Long In / sing up पर क्लिक करना है।
उसके बाद विंडों खुलेगा विंडों में sign up पर क्लिक करना है।
उसके बाद निचे दिया हुआ एक विंडों खुलेगा उसमे आप Mobile Number , create paytm password , और email id डालना पड़ता है और proceed पर क्लिक करना है।
proceed पर क्लिक करना है उसके बाद में निचे दिया विंडो खुले गए उसमे आप को आपके मोबइल में आया हुआ OTP ( One Time Password ) डालना है और create a New Account पर Click करना है।
उसके बाद निचे दिया हुआ एक विंडो खुलेगा उसमे आपको अपना Mobile Number, First Name , Last Name , date of Birth , male और female डालिय उसके बाद Confirm पर क्लिक कीजिए।
आपका paytm पर account बन गया है।
यह भी जरूर पढ़े :