(Cricket) sunil gavaskar in hindi:(क्रिकेटर) सुनील गावस्कर की जीवनी, sunil gavaskar autobiography book,sunil gavaskar world cup.
सुनील गावस्कर विश्व के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में गिने जाते है। उन्होनें अनेकों रेकॉर्ड बनाए है और पुराने रेकॉर्ड तोड़े है।
पश्चिम झोन के अखिल भारतीय स्कुल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उन्हें जे.सी.मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार से सन्मानित किया गया था। पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे। सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ते समय ” इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट” में सफलता हासिल किया। दादर संघ में शामिल होकर विज्जी ट्राफी के लिए खेला और उन्हें बंबई टीम बुलाया गया और वे ईरानी ट्राफी और रणजी ट्राफी के लिए खेले थे। सुनील गावस्कर टैस्ट क्रिकेट मैच में 10,000 रन बनानेवाले विश्व के प्रथम खिलाडी बने।
यह भी पढ़े:
सुनील गावस्कर का परिचय | Introduction to Sunil Gavaskar
- नाम :- सुनील गावस्कर
- जन्म (sunil gavaskar date of birth) :- 10 जुलाई 1949
- जन्म स्थल :- मुंबई, महाराष्ट्र
- पिताजी का नाम :- मनोहर गावस्कर
- माताजी का नाम :- मीनल गावस्कर
- पत्नी का नाम :- मार्शनील गावस्कर
- लड़के का नाम :- रोहन गावस्कर
सुनील गावस्कर का क्रिकेट में आगमन | Sunil Gavaskar’s arrival in cricket
एक साल में 1984 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ( 17 अक्तूबर से 13 अक्तूबर के मध्यकाल में 06 शतक , 09 अर्धशतक के साथ 1984 रन हासिल करके नया कीर्तिमान स्थापित किया।
रणजी ट्राफी में लगातार तीन शतक बनाए और उन्हें 1971 में वेस्टइंडीज में खेलने के लिए बुलाया गया। सुनील गावस्कर ने मार्च 1971 में प्रथम टैस्ट मैच त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला और वेस्टइंडीज को पराजित किया।
सुनील गावस्कर का रेकॉर्ड कुछ समय बाद एलन बार्डर ने रेकॉर्ड तोडा उसके बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने का रेकॉर्ड 20 साल तक रहा 20 साल के बाद में सचिन तेंदुलकर ने रेकॉर्ड अपने नाम किया।
यह भी पढ़े:
सुनील गावस्कर का टैस्ट मैच में आगमन और स्कोर | Test match arrival and sunil gavaskar test record
- टैस्ट मैच में आगमन मार्च 1971 वेस्टइंडीज के विरुद्ध
- खेले गए टैस्ट मैच -125
- टैस्ट मैच में खेले गए बॉल-380
- Test match में निकाले गए रन- 10,122
- टैस्ट मैच में निकाले गए शतक-34
- टैस्ट मैच में निकाले गए अर्धशतक -45
- Test matchमें लिए गए विकेट – 01
- टैस्ट में लिए गए कैच – 108
सुनील गावस्कर का वनडे मैच में आगमन और स्कोर | Sunil Gavaskar’s ODI match and score
- वनडे मैच में आगमन सन 1974 से इंग्लैंड के विरुद्ध हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला था।
- खेले गए वन डे मैच – 108
- रन -3092
- शतक -01
- अर्धशतक-27
- विकेट -01
- कैच-22
यह भी पढ़े:
सुनील गावस्कर की बुक : sunil gavaskar book
- सनडेज
- आइडल्स
- रन्स एंड रुइन्स
- वन डे वन्डर
पुरस्कार / Award
- सन 1975 में ” अर्जुन अवार्ड ” से सन्मानित किया गया।
- सन 1980 में ” पद्मबिभूषण” से सन्मानित किया गया।
- ICC द्वारा ” विज्डन अवार्ड ”
यह भी जरूर पढ़े:
अल्फ्रेड नोबेल जीवन चरित्र डॉ.हरगोविंद खुराना जीवन चरित्र डॉ.व्ही.एस. नॉयपॉल जीवन चरित्र | भारत के राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति |