Bollywood sridevi dies,sridevi biography in hindi, movie,video,height and weight, history, photo, tamil, telugu, sridevi biopic.
बॉलीवुड सुपरस्टार मशहूर अदाकारा श्रीदेवीजी दुबई में शादी के लिए गए थे। उनके साथ पति- बोनि कपुर और लड़की ख़ुशी साथ में थी। दुबई में मोहित मारवाह की शादी थी मोहित मारवाह बोनी कपूर, संजय कपूर, और अनिल कपूर के भांजे है। शादी के कार्यक्रम में अचानक श्रीदेवीजी की तबियत रात में बिगड़ गई और हार्ड अटैक के कारण उनका निधन रात में दिनांक 25 फरवरी 2018 को तक़रीबन 11.50 को दुबई में हुआ है। श्रीदेवीजी की उम्र 54 साल की थी। मै भगवान से दुवा करता हु की, उनके परिवार को यह दुःख सँभालने की शक्ति दे। इस दुखत घटना के कारण पूरा बॉलीवुड शोक व्यक्त कर रहा है।
श्रीदेवीजी की यादों मे कुछ शब्द……. Bollywood sridevi dies
श्रीदेवी कभी ”ज्यूली ” बनी तो कभी ” रूप की रानी चोरों का रजा ” बनी
चौथे साल मे ” थुनैवन ” तमिल फिल्म में किया अभिनय
बनगई तू एक बाल ” कलाकार ”
आठ वे साल मे आया ऑफर
”पुम्बाता ” मलयालम फिल्म कर दी तूने शाइन
बालकलाकर का लिया ”तोहफा ”
मम्मी-पापा को बना दिया अपना ” लाडला ”
बना दिया सबको अपने ” निगाहे ” की ” चाँदनी ”
”मवाली” के लिए बनाया सबको ” हिम्मतवाला ”
”आग” और शोला से बनाया ” नगीना ”
अच्छा था ” चंद्रमुखी ” का ” कर्मा ”
बनकर ”फ़रिश्ते” आए बोनी जी
चालू हो गई ” हिर रांझा ” की कहानी
” मिस्टर इंडिया ” बने बोनी जी
”औलाद ” जान्हवी और ख़ुशी को ” इंग्लिश विंग्लिश ”
पढ़ाकर ” मॉम ” का फर्ज अदा किया।
सबको किया ” गुमराह ”
बढ़ी निकली तू ” चालबाज ”
कुछ ” लम्हे ” पहले थी हमारे साथ
न जाने क्यों दिया हमें गहरा ” सदमा ”
54 साल की उम्र में लेकर सबसे ” जुदाई ”
” सुहागन ” ही दुनिया को छोड़कर चली गई
जीवन में मृत्यु अटल सत्य है इस बात का ” खुदा गवाह ” है।
I pray to God that give peace to their soul, ॐ Shanti Shanti Shanti
यह भी पढ़े: Bollywood sridevi dies
श्रीदेवीजी का परिचय | Introduction to Sridevi
नाम :- श्रीदेवी
जन्म दिनांक :- 03 अगस्त 1965
जनस्थल :- शिवकासी (तमिलनाडु राज्य )
पति : बोनी कपूर
बच्चे :- जानवी और ख़ुशी
पिताजी का नाम :- अय्यपन
माताजी का नाम :- राजेश्वरी
बहन :- श्रीलता
भाई :- 1) आनंद , 2 ) सतीश
मृत्यु :- 25 फरवरी 2018 ( दुबई )
श्रीदेवीजी का पारिवारिक जीवन | Sridevi’s family life
श्रीदेवी का जन्म 3 अगस्त 1965 में तमिलनाडु के शिवकासी में हुआ। श्रीदेवी के पिताजी वकील थे। श्रीदेवी को बचपन से ही अभिनय करने का बहुत शौक था। श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में अपने करिअर की सुरुवात की थी और 1967 में तमिल फिल्म ” थुनैवन ” में चाइल्ट एक्टर का अभिनय किया। श्रीदेवी ने बॉलीवुड करियर की सुरुवात 1979 में फिल्म ” सोलवा सावन ” से की थी।
श्रीदेवी की शादी फिल्म निर्देशक बोनी कपूर से सन 1996 हुई। श्रीदेवी को दो लड़किया है – 1) जानवी और 2) ख़ुशी उनकी बड़ी बेटी जानवी फिल्म ” धड़क की शूटिंग मुंबई में कर रही है।
यह भी पढ़े: Bollywood sridevi dies
श्रीदेवीजी के फिल्म की जानकारी | Sridevi’s film information
1979 सोलवा सावन से अपने करिअर की सुरवात की लेकिन उन्हें 1983 की फिल्म ” हिम्मतवाला ” से पुरे बॉलीवुड में विख्यात हो गई।
सन 1983 में फिल्म ” सदमा ” इस फिल्म में श्रीदेवी ने बहुत ही अच्छा किरदार कमल हासन के साथ निभाया। श्रीदेवी ने अपने फिल्म ” सदमा ”से पुरे बॉलीवुड को सदमे में ही रख दिया और सर्वोत्तम अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर Award से नवाजा गया।
सन 1986 में फिल्म ” नगीना ” इस फिल्म में श्रीदेवी ने इच्छा धारी नागिन की भूमिका निभाई थी। सन 1986 में रिलीज हुई फिल्म ”नगीना” सुपर-डुपर हिट हुई थी। श्रीदेवी ने फिल्म ” कर्मा ” और ” जांबाज ” में अच्छा किरदार निभाया।
1987 में अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ” मिस्टर इंडिया ” इस फिल्म में श्रीदेवी पत्रकार की भूमिका करते हुए नजर आई। इस फिल्म का गाना बहुत ही विख्यात है ” हवा हवाई ”
सन 1989 में फिल्म ” चालबाज ” में बहुत ही अच्छा किरदार निभाया और उन्हें सर्वोत्तम अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर Award से नवाजा गया। उसके बाद श्रीदेवी की फिल्म ” चांदनी ” में ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी। चांदनी फिल्म का गाना ” मेरे हाथो में नौ-नौ चूड़ियाँ रे ” बहुत ही प्रसिद्ध है। चांदनी ओ मेरी चांदनी इस गाने को श्रीदेवी ने अपने आवाज में गया है।
1991 में फिल्म ” लम्हेँ ” इस फिल्म में अच्छा किरदार निभाई और तीसरी बार सर्वोत्तम अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर Award से नवाजा गया।
सन 2012 में फिल्म ” इंग्लिश विंग्लिश ” में अच्छा किरदार निभाया।
श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टर अभिनेत्री थी।
Award
श्रीदेवी को तीन बार फ़िल्मफ़ेअर Award से नवाजा गया।
सन 2013 में ” पद्मश्री ” Award से नवाजा गया।