RCM 17th Anniversary Raipur (Chhattisgarh):17 वीं वर्षगांठ रायपुर(छत्तीसगढ़), anniversary celebration in raipur, gift online raipur.
आरसीएम की 17 वि jubilee ( Mega Celebration ) तारीख 19 नोव्हेंबर 2017 को छत्तीसगढ़ की धरती पर रायपुर के vw canyon hotel in raipur में celebration किया गया। इस सेलिब्रेशन की एंकरिग RCM के रूबी जिनका टोटल बिजनेस(2 करोड़ )होता है मा.सचिन अग्रवाल सर और मिस.नेहा अग्रवाल मैडम इन दोनों सितारों ने हॉल में बैठे सभी लोगों को अपने अनमोल लब्ज से मोटिवेट करते रहे और rcm के डिस्ट्रीब्यूटर का मनोबल बढ़ाते रहे। इसलिय हॉल में बैठे सभी लोगों की और से मै आप दोनों सितारों का तह दिल से शुक्रगुजार हु।
यह भी पढ़े: दिव्या फ्रेश आँवला
साथियो दुनिया में तीन तरह के लोग होते है ,…….. 1. इतिहास लिखने वाला, 2 इतिहास पढ़नेवाला वाला, 3. अपना खुद का ड़तिहास बनाने वाला RCM 17th Anniversary Raipur (Chhattisgarh)
RCM में रॉयल्टी, टेक्नीकल, एमराल्ड, रूबी स्टार सफायर, स्टार डायमंड यह सभी लोक आम आदमी थे अब यह खास बने। RCM यह सिस्टम है, आदमी को ज़ीरो से हीरो बनाता है। RCM 17th Anniversary Raipur (Chhattisgarh)
RCM के निर्माण करता टी.सी छाबड़ा जी ने 17 वे एनवर्सरी में एक सन्देश दिया वो सन्देश था ” सभी डिस्ट्रीब्यूटर को स्टार डायमंड क्लब करना है।
स्टार डायमंड न क्लब डिस्ट्रीब्यूटर और सभी पिन अचीवर को भी करना है,यह भी टी.सी जी ने सन्देश में कहा है। स्टार डायमंड क्लब करने का तरीका भी हमारे टी.सी जी ने बताया है, वो तरीका है- साथियों हमें प्रॉडक्ट को ” सेल ” करना है , अगर हमने सेल बड़ा दिया तो पता नहीं साथियों टी सी जी हमारे लिए RCM में क्या क्या लॉन्च करनेँगे सेल बड़ा तो कुछ नया जरूर होगा इसलिय सेल बढ़ाओ साथियों यह सन्देश हमें 17 वि एनवर्सरी छत्तीसगढ़ के धरती रायपुर के vw canyon hotel से दिया। और दूसरा सन्देश ”जो डिस्ट्रीब्यूटर Good Dot के 500 डब्बे 31 मार्च 2018 तक सेल करेगा उसे उदयपुर के दो दिन Good Dot ट्रेनिग प्रोग्राम ” में जाने का मौका मिलेगा।
मा.रवि शर्मा जी के विचार ( स्टार डायमंड )
साथियों हमें सिस्टम से काम करना पढ़ेगा चलना पढ़ेगा तभी हमारा जो लक्ष्य है ओ पूरा होगा। रवि शर्मा जी के शब्द ” रेल्वे अपनि पटरी पर ही चलती है,रोड से नहीं, ठीक इसी तरह हमें हमारे कंपनी के रचयता टी सी जी ने कहा है , की सभी डिस्ट्रीब्यूटर को और पिन अचीवर को स्टार डायमन क्लब करना है ,और सेल करना है इस सिस्टम से हमें चलना है।
इस सिस्टम से आप काम करते हो तो आप जरूर कामयाबी हासिल कर सकते हो इसका एक उदाहरण 17 वि एनवर्सरी में देखने को मिला जिसका नाम है – मुंद्रा सर जो एमराल्ड की पिन अचीव किए है, साथियों उन्होंने अपने कामयाबी का राज स्टार डायमंड क्लब बताया।
टीसी जी ने कहा है, अगर आप सही ईमानदारी से स्टार डायमंड क्लब करते हो तो आप 6 महा के अंदर रॉयल्टी की पिन अचीव कर सकते हो।
साथियों हमें सेल करने के लिए न्यूट्रीचार्ज के प्रॉडक्ट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए घर-घर जाकर लोगों को समजाओ और आर्थिक आजादी के अभियान को आगे बढ़ाओ।
यह भी पढ़े: प्लान (Right Concept Marketing)
साथियों सच्चे ईमानदारी के साथ हम RCM करते है, तो एक दिन आर्थिक आजादी के अभियान में हमारा नाम इतिहास में लिखा जाएगा।