Information about Indian Constitution : भारतीय संविधान की जानकारी, the nature of the constitution is seen as a living document.
भारतीय संविधान की जानकारी | Information about Indian Constitution
१ ) घटना समिति गठित करने का सर्वप्रथम निर्णय किसने लिया था ?
Ans :- मानवेंद्रनाथ रॉय ( सन १९३४ )
२ ) भारत के जनता के दबाव में आकर ब्रिटिश शासन ने सन १९४० में स्वतंत्र और स्वायत्त घटना समिति गठित करने की मंजूरी दी, उसे क्या कहते है ?
Ans:- ” ऑगस्ट ऑफर ”
३ ) हिंदी भाषा को विशेष स्थान कौन-से कलम ने दिया है ?
Ans:- कलम ३६
४ ) कलम ३७० का संबंध किस से है ?
Ans:- जम्मू – कश्मीर
५ ) घटना समिति की रचना किस के अहवाल के आधार पर की गई थी ?
Ans:- कॅबिनेट मिशन
६ ) कॅबिनेट मिशन के सदस्य के नाम क्या थे ?
Ans :- *लार्ड पॉथिक लॉरेन्स , *सर स्टफर्ड क्रिप्स, *ए.व्ही अलेक्झांडर
७ ) कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने कॅबिनेट मिशन के प्रस्ताव को सन में मंजूरी दी थी ?
Ans :- कांग्रेस ने १५ जून १९४६ और मुस्लिम लीग ने ०९ जून १९४६
८ ) भारत का विभाजन होने से पहले घटना समिति में कितने सदस्य थे ?
Ans :- ३८९ सदस्य { * ब्रिटश प्रांत के विधिमंडल ने चयन किए सदस्य = २९२, * प्रिंसली स्टेट ने चयन
किय प्रतिनिधि = ९३, * केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि = ०४ }
९ ) भारत का विभाजन होने के बाद घटना समिति में कितने सदस्य थे ?
Ans : – २९९ सदस्य { * ब्रिटिश प्रांत के विधिमंडल ने चयन किए सदस्य = २२६ , * प्रिंसली स्टेट ने नियुक्त किए सदस्य = ७०, केंद्रशासित प्रदेश के प्रतिनिधि = ०३}
१० ) भारत विभाजन के बाद कांग्रेस पक्ष में कितने सदस्य थे ?
Ans : – ८२ सदस्य
यह भी पढ़े: Jai constitution, India great:जय संविधान, भारत महान
११ ) घटना समिति के महिला सदस्य संख्या कितनी थी और नाम क्या थे ?
Ans : – १ ) सरोजनी नायडू, २ ) दुर्गाबाई देशमुख, ३ ) अम्मू स्वामीनाथन, ४ ) विजयलक्ष्मी पंडित, ५ ) दक्षिणायनी वेलायुधन, ६ ) लीला रॉय, ७ ) बेगम एझज रसूल, ८ ) मालती चौधरी, ९ ) हंसा बेन, १०) राजकुमारी अमृत कौर, ११) पूर्णिमा बॅनर्जी, १२) एनी मस्कहरान्स, १३) कमला चौधरी,१४) सुचेता कृपलानी, १५ रेणुका रे
१२ ) घटना समिति का कामकाज ( कार्य ) कितने दिन तक चला था ?
Ans:- २ साल, ११ माह, १८ दिन
१३ ) घटना समिति को कितना खर्च आया था?
Ans: – ६४, ००००० ( ६४ लाख )
१४ ) घटना समिति के अध्यक्ष कोण थे ?
Ans : – डॉ.राजेंद्र प्रसाद
१५ ) घटना समिति के उपाध्यक्ष कोण थे ?
Ans:- श्री. मुखर्जी
१६ ) घटना समिति के मसूदा समिति के अध्यक्ष कोण थे ?
Ans: – डॉ. बी.आर.आंबेडकर
१७) मसूदा समिति के सदस्य कोण थे ?
Ans : – १) एन.गोपाल स्वामी अय्यंगार, २) अलादीकृष्णा स्वामी अय्यर, ३) के.एम.मुन्शी ४) महंमद सादुल्लाह, ५) एन.माधव राऊ ( बी.एन मित्तल के राजीनामा की जगह ), ६) टी टी कृष्णामाचारी ( डी पि खेतान मृत्यु के जगह )
१८) डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भारत के कायदा मंत्री रहने का कार्यकाल क्या था ?
Ans: – १५ अगस्त १९४७ से २६ जनवरी १९५०
१९) मसूदा समिति कब गठित की गई थी ?
Ans:- २९ अगस्त १९४७
२०) घटना समिति के क़ानूनी सलाहकार कोण थे ?
Ans:- श्री.बी.एन.राऊ
यह भी पढ़े: संविधान के स्वरुप | Nature of Constitution (nature of constitution of india)
२१) घटना समिति की पहली बैठक कब हुई थी ?
Ans: – ०९ दिसंबर १९४६
२२ ) घटना समिति के हंगामी अध्यक्ष कोण थे ?
Ans : – डॉ.सच्चिदानंद सिन्हा
२३ ) डॉ राजेंद्र प्रसाद घटना समिति के नियमित सदस्य कब बने ?
Ans:- ११ दिसंबर १९४६
२४ ) पं.जवाहरलाल नेहरू ने १३ दिसम्बर १९४६ को घटना समिति में क्या प्रस्तुत किया था ?
Ans :- Objective Resolution ( ऑब्जेक्टिव रेसोलुशन )
२५ ) Objective Resolution को घटना समिति ने कब मंजूरी दी ?
Ans: – २२ जनवरी १९४७
२६ ) घटना का सरनामा आधारित है ?
Ans:- Objective Resolution
२७ ) राज्य घटना का मसूदा तयार करने के लिए कितनी समिति गठित किई गई थी ?
Ans:- २२ समिति
२८ ) मसूदा समितिने राज्य घटना का पहला मसूदा कब तयार किया गया था ?
Ans: – २१ फरवरी १९४८
२९ ) राज्य घटना का सुधारित मसूदा कब मसूदा समिति के विचारार्थ रखा गया था और उसे क्या कहते है ?
Ans : – ०४ नोहंबर १९४८ ( प्रथम वाचन )
३० ) राज्य घटना के दूसरे वाचन की सुरवात की तिथि क्या थी और दूसरा वाचन पूरा होने की तिथि क्या है ?
Ans : दूसरे वाचन की सुरवात तिथि :१५ नोहंबर १९४८,दूसरा वाचन पूरा होने की तिथि : १७ अक्टुम्बर १९४९
यह भी पढ़े:DHA question-answer (benefit of DHA) : डीएचए सवाल-जवाब
३१ ) तिसरे वाचन की सुरवात कब हुई ?
Ans: – १४ नोहंबर १९४९
३२ ) राज्य घटना के मसूदा को अंतिम मंजूरी कब दी गई थी ?
Ans : – २६ नोहंबर १९४९
३३ ) राज्यघटना के पुस्तक पर घटना समिति के कितने सदस्य ने हस्ताक्षर किए थे और तिथि क्या है ?
Ans: – २८४ सदस्य, तिथि: – २४ जनवरी १९५०
३४ ) घटना समिति के कुल अधिवेशन कितने हुए ?
Ans: – ११ अधिवेशन
३५ ) घटना समिति का कामकाज कितने दिन तक चला ?
Ans: – १६५ दिन
३६ घटना समिति विसर्जित होने की तिथि क्या है ?
Ans: – २४ जनवरी १९५०
३७ ) घटना समिति विसर्जित होकर उसका रूपांतरण काय में किया गया है ?
Ans: – लोकसभा
३८ ) घटना समिति ने लोकसभा बनके काम किया था उसकी तिथि क्या है ?
Ans: – १५ अगस्त १९४७ से २४ जनवरी १९५०
३९ ) लोकसभा के पहिले सभापति कौन थे ?
Ans : – श्री गणेश वासुदेव मावलनकर
४० ) भारतीय संविधान कब लागु किया गया ?
Ans:- २६ जनवरी १९५०
४१ ) घटना के उद्दिष्ट का ठराव किसने किया था ?
Ans :- पं जवाहरलाल नेहरू
४२ ) हिंदुस्थान के फाड़नी की योजना किसने जाहिर किए थे ?
Ans: – जीना
४३) मूलभूत अधिकार कौन-से देश की और से लिए गए थे ?
Ans: – अमेरिका
४४ ) महिलाओंको सबसे पहले मतदान का अधिकार कौन-से देश ने दिया है ?
Ans: – न्यूझीलैंड
४५ ) नरेंद्र मंडल की स्थापना कब हुई ?
Ans: – १९२९
४६ ) लोकसभा और विधान मंडल का कार्यकाल ६ वर्ष रहेगा यह निर्णय कब लिया गया था ?
Ans:- १९७६
४७ ) प्रथम अर्थ आयोग के अध्यक्ष कोण थे ?
Ans: – के.सी.नियोगी
४८ ) भारत के प्रथम निवडणूक आयुक्त कोण थे ?
Ans: -जी.बी पंत
४९ ) राज्यसभा को कौन-से सूचि पर कायदा करने का अधिकार है ?
Ans: – ऱाज्य सूचि
५० ) भारतीय संविधान में कितने कलम है ?
Ans : – ४६२ कलमे , २५ भाग , और १२ परिशिष्ट