RCM (Right Concept Marketing) (right concept marketing business),right concept marketing meaning in hindi, what is right concept marketing.
दुनिया में सभी लोग कोई न कोई काम करता है कोई नोकरी करता है ,तो कोई Business करता है ,कोई खेती करता है कोई मजूरी करता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इसके लिए हम को अपने परिवार के लिए दुकान से जीवन उपयोगी सामान लेना पढता है.
आदमी अपने जीवन में मात्र तीन काम करता है
दोस्तों मैं बताना चाहता हु ,की हम काम करते है ,पैसा कमाते है और उसे खर्चा करते है,यह तीन काम हम अपने जिंदगी में करते रहते है , हम जिस बाजार व्यवस्था में रहते है उस बाजार व्यवस्था को देख लेते है। RCM Right Concept Marketing
अगर कोई साबुन कंपनी में 10 रु में बनती है, लेकिन ग्राहक तक आते आते उसकी कीमत दुगनी हो जाती है
दोस्तों कंपनी में बनी साबुन 10 रु में, और हमने ख़रीदा 25 रु में हमारे तक पहुचाते-पहुचाते उसकी किंमत बढ़ जाती है ,क्योकि बिच के जो विज्ञापन करता (हीरो,क्रिकेटर,अभिनेता etc ) कंपनी एजेन्ट ,डीलर ,होलसेलर दुकानदार इत्यादि में पैसा बट जाता है और हमें ग्राहक (कस्टमर ) को साबुन दुगनी कीमत में मिलती है और ओ लोग अमीर बनते है , और हम गरीब क्योकि हम कस्टमर है , कस्टमर याने कष्टकर और मर यह काम हम करते आ रहे है। RCM Right Concept Marketing
इस बाजार व्यवस्था में ग्राहक को कोई अधिकार नही है। कंपनी से दुकानदार तक सभी ने पैसे लगाए इसलिए वे पैसे कमाते है , लेकिन ग्राहक ने पैसे देकर सामान ख़रीदा पर उसको कुछ नही मिला।ग्राहक के पैसे पर यह बिचोलिया पैसे कमाते है। इसलिए ग्राहक को कुछ नही मिलता। RCM Right Concept Marketing
80 % ग्राहकों का पैसा 20 % लोगो के घर में जा रहा है। इसलिए उनके घर में कार है और ग्राहक मेहनत कर के भी बेकार है।
RCM
दोस्तों अपना पैसा बचाने के लिय एक खुबसुरत सा सिस्टम आया है,जिसका नाम है, RCM
RCM में दोस्तों मात्र कंपनी और ग्राहक ही रहता है।
कंपनी ग्राहक
O ⇨ О
NIMBURA ( रु 21 ) रु 18
कंपनी में निम्बुरा साबुन बनी 21 रु.में और खरीदने पर मिलती है 18 रु.में याने हमारे 03 रु.बचे अगर आप यही साबुन बहार के दुकान से खरीद ते तो आपको पुरे 21 रु.देना पढता। लेकिन आपने RCM के पिकअप सेंटर से ख़रीदते है तो आपको 18 रु में मिलेगी, दोस्तों हमें good मोर्निग से लेके good night तक सामान लगता है.
हम कंपनी के पार्टनर बनते है। RCM में ज्वाइनिंग करने के लिए कुछ नहीं लगता ,मात्र हमे 1000 रु. का सामान पहली बार खरीदना पड़ता है कुछ दिनों के बाद हमारा नंबर मिलता है उस नंबर पर हमें खरीददारी करना है बस हो गई आपकी ज्वाइनिंग। दोस्तों 1000/- रु से ज्यादा का सामान हमारे घर में लगता है, सामान खरीदना है ,दोस्तों सामान खरीदने से इनकम मिलती है ,तो क्यो ना rcm से सामान खरीद के अछी इनकम कमाए , अधिक जानकारी के लिएwww.rcmbusiness.com पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े:
दोस्तों सफल इंसान बनने के लिए समय, पैसा, सुरक्षा एवं सम्मान की जरुरत होती है, मात्र 5 %लोग सफल है।
नोकरी:
- आज के युग में प्रत्येक इंसान नोकरी की तलाश में रहते है। नोकरी सरकारी हो या प्रायवेट जो भी मिले ओ करने को तैयार रहते है , क्योंकि घर का गुजरा करने के लिए पैसे की जरुरत होती है। नोकरी एक ऐसी व्यवस्था है , जिसमे समय बेचकर पैसा कमान पढता है। ९५ % लोग आज यही करते है।
व्यवसाय:
- किसी भी प्रकार के व्यवसाय में लागत लगती है ,किसी में कम तो किसी में ज्यादा ,और ८ ते १२ घंटा समय लगता है।
उद्योग:
- बड़े और छोटे उद्योगपति, लोग का समय खरीद कर अपने उद्योग के कार्यो में लगाते है। जिससे उनकी उद्योग धंधे में मुनाफा बढ़ती चली जाती है।
इन्वेस्टर:
- इन्वेस्टर पैसे को लगाकर पैसा कमाता है ,
दोस्तों हम RCM करेतो 95 % से निकल कर 5 % की श्रेणी में आ सकते है।
सन | काटनेवाली जिंदगी | अच्छी जिंदगी |
1940 | 5 रु. प्रति माह वेतन | 50 रु . प्रति महा वेतन |
1960 | 50 रु. प्रति माह वेतन | 500 रु. प्रति माह वेतन |
1980 | 500 रु. प्रति माह वेतन | 5000 रु. प्रति माह वेतन |
2000 | 5000 रु. प्रति माह वेतन | 50,000 रु. प्रति माह वेतन |
2021 | 50,000 रु. प्रति माह वेतन | 5,00,000 रु. प्रति माह वेतन |
सफल और असफल लोगो में अंतर / Differences in successful and unsuccessful logos
95 % लोग अपने जीवन काल में दिए गए दो कॉलम से एक का चुनाव करते है
5 % लोग कौन है
दोस्तों 95 % लोग समय को बेचकर पैसा कमाते है परंतु 5 % लोग समय को बढ़ाकर पैसा कमाते है।